लोकप्रिय यू ट्यूब चैनल स्वर पंचम स्टूडियो पर 27 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है भक्ति एल्बम विश्व राजा मोरया। निर्माता श्रेयस काले द्वारा निर्मित इस एल्बम के गीतों की रचना की है गीतकार सुनील काले ने तथा गीतों को स्वर दिया है बॉलीवुड सिंगर अमन त्रिखा और रेखा राव ने। गीतों की रिकॉर्डिंग मुंबई के अलका याग्निक स्टूडियो में हुई है। एडिटर जय प्रकाश मेहता हैं और पी आर ओ हैं शिवकुमार राजपूत। गीतों को संगीतबद्ध किया है तरुण मुहम्मद द्वारा निर्देशित सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म चिल्लर गैंग के म्यूजिक डॉयरेक्टर द्रोण रामनारायण ने। गीतों के बोल हैं गौरीशंकर के पुत्र गणेशा, रखना भक्तों पर कृपा हमेशा और वक्र तुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समः प्रभा. इस बार के गणेश उत्सव में गणेश भक्तों के लिए पंचम स्टूडियो की तरफ से एक खास तोहफा होगा।
बुधवार, 27 अगस्त 2025
Home »
» 27 अगस्त को रिलीज़ हुआ भक्ति एल्बम विश्व राजा मोरया
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें