झारखंड के बहरागोड़ा में बिना माइनिंग चालान ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की परिचालन हो रही है. कई बार तो उड़ीसा की चलन दिखाकर बहरागोड़ा में माल अनलोडिंग हो रहा है.ओवरलोडेड ट्रकों को गिट्टी माफिया के सहयोग से सीमांचल के विभिन्न जिलों तक पहुंचाया जाता है.
बिना माइनिंग चालान के सैकड़ों सीएफटी गिट्टी का अवैध कारोबार हर रोज हो रहा है। ट्रक पर लदे गिट्टी के अनुरूप माइनिंग चालान नहीं होने से हर साल लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है। गिट्टी माफिया परिवहन, रेकी कर एवं बीएमएमसी रूल की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। गिट्टी के अवैध कारोबार को दियारा में सक्रिय अपराधियों का संरक्षण भी प्राप्त होता है। दिन में ही अवैध रूप से पहुंचे गिट्टी को ट्रकों पर लोड कर विभिन्न स्थानों के लिए भेजा जाता है। इनमें कुछ के पास तो माइनिंग चालान होता है। लेकिन चालान ट्रक पर लदे माल के अुनुरूप नहीं होता है। अधिकांश ट्रकों का परिचालन बिना माइनिंग चालान ही होता है। इंट्री माफिया द्वारा ओवरलोडेड ट्रकों को पास कराया जाता है। इस एवज में गिट्टी के अवैध कारोबारियों द्वारा इंट्री माफिया को प्रति सौ सीएफटी के हिसाब से कमीशन की राशि दी जाती है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें