Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 24 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: खण्डामौदा धुमकुड़िया भवन में महिला समूह की और से वार्षिक आमसभा हुई आयोजित

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खण्डामौदा स्थित धुमकुड़िया भवन परिसर में बुधवार को राजलाबांध आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 



कार्यक्रम की शुरुआत विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक ने कहा आज महिलाएं राष्ट्रपति, सांसद, विधायक और मुखिया बनकर समाज की सेवा कर रही हैं। महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है। उन्होंने कहा गांव के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए महिलाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। विधायक ने कहा हेमंत सोरेन की सरकार में महिला समूहों को दो से तीन गुना राशि उपलब्ध कराया जा रहा है। फंड का सदुपयोग करते हुए तरक्की करें। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मंईयां सम्मान की राशि दिया जा रहा है। कहा कि ग्रामीण महिलाएं जेएसएलपीएस के माध्यम से व्यक्तिगत और सामूहिक लोन लेकर व्यवसाय करें। सभी वंचित महिलाएं एसएचजी से जुड़कर स्वावलंबी बनें। बेहतर कार्य करने वाले समूह की महिलाओं का सम्मान विधायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा,रास बिहारी साहू,पानसोरी हँसदा,गोपन पड़ीहारी, जादूपति राणा, बिसु ओझा, नरेश मण्डल आदि उपस्थित थे.






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking