सरायकेला : शहर में आज एक नए अख़बार का उद्घाटन किया गया। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नितीश कुमार सिंह, उपायुक्त सरायकेला खरसांवा उपस्थित हुए साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुखदेव महतो, जनसंपर्क विभाग सरायकेला के अधिकारी अविनाश कुमार, दुर्गेश नंदिनी सीडीपीओ आदित्यपुर, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ जे यन दास, जे राजेश ,डीन श्रीनाथ विश्वविद्यालय, समाजसेविका पूरबी घोष, शीश महल के गगन रस्तोगी , बिष्टुपुर डाक विभाग से निशांत कुमार , राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, जागृति दास असिस्टेंट सेक्रेटरी तूइलाडूंगरी ओड़िआ स्कूल, नन्दन उपाध्याय जनसंपर्क विभाग, सरायकेला, संस्कार उदय के दिग्विजय जी, सोहन कुमार पत्रकार , प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय पत्रकार, जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और फीता खोलकर समाचार पत्र की उद्घाटन की गई। उन्होंने संस्थापक एवं पूरे समाचार पत्र के समूह को शुभकामनाएं दी, साथ ही इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नया अख़बार समाज की आवाज़ बनेगा और निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जनता की समस्याओं को सामने लाना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है।
नए अख़बार की टीम ने एवं सौभाग्य राष्ट्र के मुख्य संरक्षक मनमोहन सिंह राजपूत ने आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता आम जनता की जमीनी समस्याओं, युवाओं के सपनों और किसानों-मजदूरों की आवाज़ को प्रमुखता देना होगी। साथ ही समाज में सकारात्मक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा।
मुख्य संपादिका डॉ शालिनी प्रसाद एवं उप संपादिका शिवांगी सिंह की अहम भूमिका रही इस समाचार पत्र को प्रकाशित करने में, साथ ही साथ उप संपादक डॉ नवीन प्रधान, संवाददाता सुशील सारंगी, माधव चन्द्र साहू, देवाशीष नायक की भी अहम भूमिका रही |
उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों ने उम्मीद जताई कि यह अख़बार शहर व क्षेत्र की जनता के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें