राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों का 15 सदस्य दल मां उग्रतारा महोत्सव सररसा बिहार के लिए रवाना
सरायकेला : सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी एवं सचिव भोला मोहंती ने राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों के 15 सदस्य दल को शुभकामना देते हुए मां उग्रतारा महोत्सव के लिए रवाना किया उक्त अवसर पर श्री चौधरी में कहां थी भारत ही नहीं वरन वैश्विक स्तर पर हमारे छऊ कला की अच्छी मांग है हमें एक जूटता के साथ छऊ को समृद्ध करना है
सहरसा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उग्रतारा महर्षि महोत्सव (बिहार) के लिए ग्रुप लीडर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक संदीप कवि के नेतृत्व कला केंद्र के कलाकारों द्वारा चंद्रभागा और माटी का मानुष नृत्य सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुति दी प्रस्तुति दी जायेगी।15 सदस्यों के दलों में
संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु श्री ब्रजेन्द्र पटनायक जी गुरु सुधांशु शेखर पानी निवारण महतो सिद्धेश्वर दरोगा विनोद प्रधान कुना सामल मिहिर लाल महतो राकेश कवि पंकज साहू सनत साहू पारस पाथाल देवनारायण सिंह एवं अन्य कलाकार शामिल है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें