जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जमशेदपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने को ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज से मुलाकात की। इस दौरान पूजा के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की गई।
कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पूजा पंडालों के आसपास हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। जिला अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि संवेदनशील चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए।
डीएसपी ने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था मिले, इसके लिए टीम बनाकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने कांग्रेस कमेटी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार पूजा में ट्रैफिक जाम की दिक्कत से राहत मिलेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें