राजनगर थाना क्षेत्र में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी कांड संख्या-89/2025 (दिनांक 15/11/2025, धारा 303(2) बीएनएस) का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। आवेदक संजय देव सरदार, ग्राम मुड़ियापाड़ा निवासी, की दो मोटरसाइकिलें—JH05BD 1288 एवं JH05CK 8238—राजनगर बाजार से चोरी हो गई थीं, जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल JH05CK 8238 को राजनगर स्थित नामिवेडा तालाब के पास से अभियुक्त मनसा महतो के कब्जे से बरामद किया। इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH22G 2072 को भी थाना RIT, कृष्णापुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
मनसा महतो, उम्र 32 वर्ष
पिता – कृष्टो महतो
निवासी – ग्राम नावाडीह, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला-खरसावां
बरामद सामान
1. चोरी की मोटरसाइकिल JH05CK 8238 (बिना नंबर प्लेट)
2. कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH22G 2072
पुलिस टीम ने बताया कि इस चोरी कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापामारी दल
पु.अ.नि. चंचल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर
पु.अ.नि. नंदजी राम गोंड (अनुसंधानकर्ता), राजनगर थाना
पु.अ.नि. दिवाकर प्रसाद वर्मा, राजनगर थाना
राजनगर थाना सशस्त्र बल
राजनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें