Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 नवंबर 2025

खरसावां: ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का 25वां सिल्वर जुबली वार्षिक सम्मेलन, मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव रहे मुख्य अतिथि

 25 वर्षीय सिल्वर जुबली के रूप में ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव, विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मोहम्मद दिलदार, छोटेराय किस्कू, मुशाहिद खान,ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक सम्मेलन विद्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर मानव अधिकार के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शहीद बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज ने मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव को बुके देखकर सम्मानित किया।



इस दौरान मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि आपस में प्यार सम्मान रखे भाईचारा का प्रतीक दे एक दूजे के साथ यही इंसान का सबसे बड़ा उद्देश्य है। हमें मानव सेवा के साथ-साथ अपनों से बड़े और छोटों के साथ तालमेल बनाए रखना है समाज के साथ एवं देश के साथ. मानव अधिकार आयोग के डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल खरसावां का पहला इंग्लिश स्कूल है जो 25 साल पहले खुला था। विद्यालय के साथ हमेशा से घरेलू संबंध रहा है। ब्ल्यू ब्लेस स्कूल खरसांवां सबसे अच्छी स्कूल है यहां के छात्र-छात्रा में अंग्रेजी में बात करना सीख रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक शिक्षित के साथ-साथ अच्छा ज्ञान अंग्रेजी में अच्छा शिक्षा छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं। निश्चित रूप से ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल आने वाले दिनों में अच्छा शिक्षा के मार्ग पर प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर,प्रधान अध्यापक, शिक्षक छात्र-छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित थे।










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking