Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में जाम की समस्या गहराई, कालियांडिगा फ्लावर के नीचे बने गड्ढे बने मुसीबत.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा : बहरागोड़ा क्षेत्र के पिछले कई दिनों से जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं रोज़ाना आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर कड़ियांडिगा फ्लावर के नीचे खोदे गए गड्ढे इस समस्या की जड़ बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण उड़ीसा से आने वाली भारी और हल्की गाड़ियां बंगाल की ओर नहीं जा पा रही हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर अवरोध उत्पन्न हो रहा है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि सर्विस रोड पर भी लंबा जाम लग रहा है। सभी वाहन इसी संकरे रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे घंटों तक यातायात बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और व्यवसायियों को भारी दिक्कत हो रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने और यातायात व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking