Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-पुराना पोकलेन लेकर ओड़िसा की ओर जा रहा ट्रेलर, कागजात पर संदेह! चोरी या स्क्रैप कटाई के लिए ले जाए जाने की आशंका से लोग चिंतित.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा क्षेत्र में रविवार को एक ट्रेलर पर लदे पुराने पोकलेन मशीन को लेकर लोगों के बीच संदेह और चर्चा का माहौल बन गया। ट्रेलर RJ 06GC 3610ओड़िसा की ओर जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पोकलेन मशीन के पास किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दिखाए गए। इससे इसकी वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस प्रकार बिना कागज-पत्र के मशीन को ले जाया जा रहा था, उससे यह आशंका गहरी हो गई है कि यह पोकलेन चोरी का हो सकता है। लोगों ने शक जताया कि यह मशीन स्क्रैप कटाई के लिए ले जाई जा रही है, जो अक्सर बिना दस्तावेज वाले या चोरी के भारी वाहनों के साथ किया जाता है।ग्रामीणों ने यह भी चिंता व्यक्त की कि यदि यह पोकलेन मशीन वास्तव में बिना कागजात के संचालित की जा रही थी, जबकि ट्रेलर ड्राइवर को ग्रामीणों ने  पूछे कि तब ट्रेलर के ड्राइवर जान जानकारी दी उड़ीसा के मयूरभंज  जिला के जामसला के कोई तारा सिंह नामक व्यक्ति ने संचालन कर रही है।तो इससे सरकार को होने वाली राजस्व आय में भारी क्षति होती है। भारी मशीनरी के संचालन और बिक्री पर तय शुल्क और कर न मिलने से राजस्व हानि का सीधा असर विकास योजनाओं पर पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रेलर और पोकलेन मशीन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके और राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking