मानगो में आज जगन्नाथ गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्रबंधकों के साथ वरिष्ठ चिकित्सक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शहर के कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नया संस्थान अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति लाएगा। यहां जनरल मेडिसिन, एडवांस सर्जरी, इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा केयर, आईसीयू, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल की शुरुआत से मंगो सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। गुणवत्तापूर्ण उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होना मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
अस्पताल प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए विशेष सहायता योजनाएं चलाई जाएंगी, जिससे उन्हें किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
स्थानीय लोगों ने नए अस्पताल के उद्घाटन का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था और मज़बूत होगी।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें