जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में साझा हुई, 19 नवंबर को XLRI ऑडिटोरियम में आयोजित होगा तृतीय दीक्षांत समारोह | कुल 1068 छात्राओं को मिलेगी उपाधि
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा परिसर में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव डॉ. सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप तथा विश्वविद्यालय की मीडिया कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
आगामी 19 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में होने वाले इस भव्य आयोजन से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियाँ इस प्रेस वार्ता में साझा की गईं। शहर के प्रमुख प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति उनके निरंतर समर्थन और छात्राओं की उपलब्धियों को उजागर करने में निभाई गई भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव समयबद्ध परीक्षा प्रणाली, परिणामों का त्वरित प्रकाशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आगामी दीक्षांत समारोह है।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह जानकारी साझा की गई कि समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन का समय अब संशोधित कर 12:45 बजे कर दिया गया है और सभी आमंत्रितों को 12 बजे तक एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा और सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को सुबह 10 बजे तक वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएँ पुन: समायोजित कर दी हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने दीक्षांत समारोह से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 1068 छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें से 713 छात्राओं ने अब तक समारोह के लिए पंजीकरण कराया है।
उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में 25 स्वर्ण पदक और 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्ण पदक की विशेष बनावट का भी उल्लेख किया गया, प्रत्येक स्वर्ण पदक 40 ग्राम शुद्ध चाँदी पर सोने की कोटिंग से निर्मित है। पदक के बॉक्स पर संबंधित स्वर्ण पदक विजेता के नाम भी अंकित होंगे।
सभी स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता और रैंक होल्डर्स अपने अभिभावकों सहित समारोह में उपस्थित हो सकेंगे।
दीक्षांत समारोह के लिए छात्राओं का निर्धारित ड्रेस कोड भी साझा किया गया जिसमें सफेद सलवार-सूट के साथ लाल दुपट्टा, या सफेद/क्रीम रंग की साड़ी जिसमें लाल बॉर्डर हो, को अनिवार्य घोषित किया गया है। प्रेस वार्ता में यह भी साझा किया गया है कि समारोह के आयोजन स्थल XLRI ऑडिटोरियम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है एवं सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण पूर्ण हो चुका है।
कुलपति महोदया ने इस वर्ष प्रदान किए जाने वाले " डक्टर रेखा झा मेडल फॉर एक्सेलेंस इन इकोनॉमिक्स" का भी उल्लेख किया। यह सम्मान अर्थशास्त्र की पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. रेखा झा की स्मृति में उनके पति सम्माननीय श्री वरुण झा द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष यह सम्मान स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग की टॉपर छात्रा श्रद्धा सिन्हा को दिया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विश्वविद्यालय की स्मारिका की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्तुत की गई। इस वर्ष की स्मारिका में एनईपी इंटर्नशिप; खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय के उभरते सितारों की जानकारी दी गई है। इस स्मारिका का अनावरण दीक्षांत समारोह के दिन महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया जाएगा।
अंत में अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस का माहौल संवादात्मक, सौहार्दपूर्ण और अत्यंत सकारात्मक रहा। मीडिया प्रतिनिधियों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रत्येक बिंदु का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की भव्यता और सुचारु आयोजन के प्रति विश्वास व्यक्त किया।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें