Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 17 नवंबर 2025

बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री को मौ’त की सजा की ऐलान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामले में सोमवार को ढाका के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा दी। यह फैसला उनकी गैरहाजिरी में सुनाया गया।



पूर्व गृह मंत्री कमाल को भी मौत की सजा: हसीना के करीबी और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी उसी मामले में मौत की सजा सुनाई गई। कमाल पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान निहत्थे नागरिकों पर हिंसा करवाने और उसकी योजना बनाने का आरोप था। ट्रिब्यूनल ने उनकी सभी संपत्तियां जब्त करने का आदेश भी दिया।

पूर्व पुलिस महानिरीक्षक को पांच साल जेल: मामले में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को पांच साल की सजा दी गई है। मामून ने जुर्म कबूल करते हुए सरकारी गवाह बनने का फैसला किया था, जिसके आधार पर अभियोजन पक्ष को महत्वपूर्ण मदद मिली।

हसीना ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित: हसीना इस वक्त भारत में हैं और उन्होंने पहले ही आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार उनकी पार्टी आवामी लीग को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी जमीन से जुड़ी है और ऐसा आसान नहीं है।

देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई: फैसले के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़कने की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ढाका पुलिस ने आदेश दिया है कि अगर कोई बसों में आग लगाने या बम फेंकने की कोशिश करे तो उस पर गोली चलाई जाए। कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

बीजीबी, RAB और सेना की तैनाती: सुरक्षा पुख्ता करने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB), रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) और सेना को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। इस निर्देश पर मानवाधिकार संगठनों ने दुरुपयोग की आशंका जताई है।

आवामी लीग ने बांग्लादेश बंद बुलाया: फैसले के दिन हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया। पार्टी का कहना है कि उनकी नेता के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। भी बना सकता हूँ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking