Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 17 नवंबर 2025

लोयाबाद:कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में फिर सेंधमारी, लाखों की लौह सामग्री चोरी

लोयाबाद :- सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में शनिवार की रात अपराधियों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए मूल्य की लौह सामग्री चोरी कर लिया। #सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने के कारण बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई । इस वर्कशॉप में पिछले एक साल में पांच बार सेंधमारी की घटना घट चुकी है।#कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में अबतक #लोयाबाद पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। बताया जाता हैं कि रात्रि करीब डेढ़ बजे 15- 20 की संख्या में अपराधी कनकनी कोलियरी वर्कशॉप की दीवार में सेंधमारी कर वर्कशॉप में घुसे और गोदाम का ताला तोड़ वहां रखे लौह सामग्री चोरी कर लिया। आश्चर्य की बात यह है कि चोर करीब दो घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे परन्तु कोलियरी वर्कशॉप की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी रामदुलार कुम्हार, विजय मंडल और रामचंद्र महतो चोरी की घटना को रोक नहीं सके। बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात को भी अपराधियों ने कोलियरी वर्कशॉप के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को चोरी कर लिया।#उस रात्रि को भी यही तीनों सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। प्रबंधन ने उक्त चोरी की घटना के बाद तीनों सुरक्षाकर्मी के खिलाफ शोकॉज़ नोटिस भी जारी किया है।मामले में कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी वर्कशॉप में सेंधमारी कर घुस गए और वहां पर रखे लौह सामग्री को उठा कर ले जाने लगा। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने से बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई ।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking