Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 17 नवंबर 2025

पटना में अफसरों की छुट्टी रद्द, इस रोज शपथ ग्रहण

बिहार : बिहार चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। CM नीतीश कुमार 20 नवंबर को एक बार फिर शपथ ले सकते हैं, जिसके लिए पटना के गांधी मैदान को समारोह स्थल के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी वजह से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। पटना DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुये 20 नवंबर तक सभी अफसरों की छुट्टियां रोक दी हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि शपथ ग्रहण में VVIP मूवमेंट और बड़ी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बड़ी तैनाती जरूरी है। अगर किसी अधिकारी को बेहद जरूरी कारण से छुट्टी चाहिये, तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। सोमवार को नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल को सौंप दी।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking