धनबाद:असम राइफ़ल्स अब सरहदों के साथ-साथ आसमान की सुरक्षा को भी और मज़बूत करने जा रही है। #AssamRifles आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS), इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर और कम्युनिकेशन पर केंद्रित एक विशेष पाँच दिवसीय बूटकैंप आयोजित कर रही है। यह प्रशिक्षण 01 से 05 दिसंबर 2025 तक ड्रोन ट्रेनिंग नोड (DTN), मोडी, जिला चंदेल मणिपुर में होगा।
यह कार्यक्रम MeitY परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है और जुलाई 2025 में IIIT मणिपुर में हुए राज्य के पहले ड्रोन ट्रेनिंग कैप्सूल की सफलता पर आधारित है। अब इस बूटकैंप के ज़रिए रक्षा कर्मियों को एयरक्राफ्ट की बुनियादी जानकारी, सेंसर इंटीग्रेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम, डेटा एक्विज़िशन और फ़्लाइट टेस्टिंग पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को एफपीवी (FPV) ड्रोन को असेंबल करने और संचालित करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिसमें स्वचालित (Autonomous) और मैनुअल उड़ान—दोनों पर आधारित मॉड्यूल शामिल हैं। पाठ्यक्रम में ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व्यावहारिक समस्याओं और ज़मीनी चुनौतियों के समाधान पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
यह कार्यक्रम आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रो. रवि कुमार गंगवार, प्रो. जयसिंह टी. ई., प्रो. सम्राट मुखोपाध्याय और प्रो. जीवेश कुमार द्वारा असम राइफ़ल्स के समन्वय में संचालित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र (Certificates of Participation) प्रदान किए जाएंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेरिट प्रमाण-पत्र (Certificates of Merit) से सम्मानित किया जाएगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें