झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच में सरायकेला- खरसावां डी एस ए की टीम ने खूंटी जिले की टीम को 1- 0 से पराजित कर ग्रुप ए के फाइनल में प्रवेश किया। मंगलबार को इसी मैदान में 2:00 बजे सरायकेला खरसावां डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम का मुकाबला चाईबासा सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम से होगा।सरायकेला खरसावां डी एस ए के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 65 वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी सोमचांद हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को बेहद ही खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक जारी रही। इसके पूर्व आज के मैच का उद्घाटन डी एस ए एवं खूंटी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मिलकर किया।
आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें