सरायकेला। सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में उप विकास आयुक्त के निर्देश के बाद विस्तृत कार्यक्रम सूची जारी कर दी गई है, जिसके तहत सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर आम जनता की समस्याओं एवं योजनाओं से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जाएगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 नवंबर 2025 को पहला शिविर पठानमारा पंचायत भवन परिसर में आयोजित होगा। इसके बाद 20 नवंबर को गोविंदपुर, 23 नवंबर को ईटाकुदर, 25 नवंबर को सीनी, 26 नवंबर को हुदु, 28 नवंबर को उपरदुगनी, 29 को मुरुप,2 दिसंबर को मोहितपुर, 3 दिसंबर को पांड्रा, 5 दिसंबर को मुंडाटांड़ ,8 दिसंबर को कमलपुर, 10 दिसंबर को मुडकुम, 11 दिसंबर को नुआगांव एवं 13 दिसंबर को छोटा दावना पंचायत में शिविर लगाई जाएगी।
प्रत्येक तिथि पर नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित रहकर योजनाओं से संबंधित आवेदन, समस्याओं, जनशिकायतों एवं लाभुकों की पात्रता जांच जैसे कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना, लंबित मामलों का त्वरित समाधान करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करना है। प्रशासन का दावा है कि इस पहल से आम लोगों को अपने क्षेत्र में ही सरकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से संभव हो सकेगा।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें