ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर सभागार में आज ‘एक दिवसीय कार्यशाला – कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना एवं उद्योग सहभागिता’ का आयोजन उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के साथ सहयोग को सुदृढ़ बनाना था। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा उद्योग आधारित कौशल मांग, नवीन तकनीकी परिवर्तनों, प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका तथा रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी प्रशिक्षण केंद्र, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान एवं आईटीआई स्थानीय औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराएँ तथा उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल कर युवाओं को उद्योग-अनुकूल दक्षता प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को विभिन्न औद्योगिक परिसरों और उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराए जाने से उनकी जागरूकता तथा रुचि बढ़ेगी, जिससे वे उपलब्ध अवसरों का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक इकाइयों एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्लेसमेंट कैम्प आयोजित हों, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिकाधिक रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए, जिनमें प्रशिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने, उद्योग-संस्थान समन्वय सुधारने, तकनीकी उन्नयन, रोजगार मेलों की नियमितता तथा प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे। उपायुक्त ने सभी सुझावों पर अग्रेतर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगा, जिससे कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए एक प्रभावी एवं टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों, विशेषज्ञ वक्ताओं एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक टोपनो, ASIA अध्यक्ष, ISRO अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें