Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 नवंबर 2025

राजनगर थाना पुलिस ने शराब चोरी कांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार – चोरी की एक पेटी शराब बरामद

 राजनगर थाना कांड सं.— 98/2025, दिनांक 15 नवंबर 2025, धारा 334(1)/303(2) बीएनएस के तहत दर्ज सरकारी शराब दुकान चोरी कांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया है। आवेदक ब्रजेश कुमार सिंह, पिता चन्देश्वरी सिंह, निवासी वार्ड-03 सरायकेला ने प्रतिवेदन दिया था कि सरायकेला स्थित सरकारी शराब दुकान से एक पेटी सिग्नेचर 750 एमएल (12 पीस), एक पेटी सिग्नेचर 375 एमएल (24 पीस) तथा नगद ₹1,55,200 की चोरी हुई है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान घटना में संलिप्त एक आरोपी मनीष कुमार श्रीवास्तव, उम्र लगभग 33 वर्ष, पिता महेन्द्र श्रीवास्तव, निवासी डायगुटू, मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई एक पेटी सिग्नेचर 375 एमएल (24 पीस) शराब बरामद कर ली गई है।

पुलिस टीम के अनुसार कांड में अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

मनीष कुमार श्रीवास्तव, उम्र 33 वर्ष, पिता महेन्द्र श्रीवास्तव, पता— डायगुटू मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम।

बरामदगी

एक पेटी सिग्नेचर शराब 375 एमएल, कुल 24 पीस।

छापामारी दल

पु.अ.नि. चंचल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर

पु.अ.नि. यशवंत कुमार, अनुसंधानकर्ता, राजनगर थाना

पु.अ.नि. दिवाकर प्रसाद वर्मा, राजनगर थाना

सशस्त्र बल, राजनगर थाना

राजनगर थाना पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking