Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

रिनपास के 100 साल : उम्मीद, विश्वास और इंसानियत का सफर

रांची: “सेवा, समर्पण और विश्वास के सौ साल पूरे करने पर रिनपास परिवार को बधाई। अब रिनपास में बड़ा बदलाव होगा। मानसिक रोगियों को बेहतर सुविधा, आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदना, यही हमारी प्राथमिकता होगी।” 

यह कहना है झारखंड के CM हेमंत सोरेन का। मौका था राजधानी रांची के रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) का शताब्दी समारोह का। मानसिक रोगियों के लिये समर्पण और सेवा का आश्रय, जिसने सौ बरस पूरे कर लिये। आज जब CM हेमंत सोरेन शताब्दी समारोह के मंच पर पहुंचे, तो पूरे परिसर में भावनाओं और उम्मीदों का सैलाब उमड़ पड़ा। CM ने इस अवसर पर टेली मेंटल हेल्थ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा और डिजिटल अकादमी का शुभारंभ किया। वहीं, रिनपास पर आधारित पोस्टल स्टाम्प, स्मारिका और चार पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

मरीजों को मिलेगा बेहतर और आधुनिक इलाज

CM हेमंत सोरेन ने वादा किया “रिनपास की आधारभूत संरचना और शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा।

यहां आने वाले हर मरीज को आधुनिक तकनीकों से इलाज की पूरी सुविधा मिलेगी। कोई कमी रह जाये, उसे दूर किया जायेगा।” CM हेमंत सोरेन ने साफ कहा, “मानसिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के इलाज में अत्याधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल होगा। डिजिटल हेल्थ सर्विस और नई चिकित्सा पद्धतियां अब रिनपास का हिस्सा बनेंगी।”

परिजन भूल जाते हैं मरीजों को CM सोरेन ने चिंता जताई,“कई परिजन अपने मरीजों को यहां छोड़ जाते हैं और फिर कभी लेने नहीं आते। कई घरों में तो मरीजों को कैद कर दिया जाता है। सोचिये, ऐसी हालत में उनकी मानसिक स्थिति कैसी होगी? अब हमारी व्यवस्था को इस दर्द तक पहुंचना होगा और इसे आसान बनाना होगा।”

1925 से 2025 तक दूरदर्शिता का प्रतीक

CM हेमंत सोरेन ने कहा, “आज से सौ वर्ष पहले जब रिनपास की नींव रखी गई होगी, उस समय यह कितना दूरदर्शी कदम रहा होगा। आज जब मानसिक तनाव और अवसाद समाज की बड़ी चुनौती बन चुके हैं, तब रिनपास की अहमियत और बढ़ गई है। सेवा का यह भाव लगातार जारी रहेगा और हम इसे और बेहतर बनायेंगे।” शताब्दी समारोह में रिनपास के पूर्व निदेशक डॉ. पी.के. चक्रवर्ती, डॉ. एन.एन. अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार नाग, डॉ. के.के. सिंह और रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक राजेश कच्छप और सुरेश कुमार बैठा, झारखंड के शीर्ष अधिकारी, NIMHANS बेंगलुरु की निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उनकी मौजूदगी ने समारोह को और यादगार बना दिया।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें