Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

आसनसोल रेल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन में 08 से 20 सितंबर तक ईआई केबिन और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए प्री एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। 

इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली चार ट्रेनों को विभिन्न तिथियाें में परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है। ज्ञात हो कि परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें दूसरे दिन टाटानगर स्टेशन से गुजरती है। ये ट्रेनें इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी08 और 15 सितंबर को ताम्बरम से खुलने वाली ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 15629 ताम्बरम- सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस मौजूदा मार्ग आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर, साइंथिया स्टेशनाें के बजाए परिवर्तित मार्ग आसनसोल, अंडाल, साइंथिया स्टेशन होकर सिलघाट टाउन स्टेशन तक चलेगी।




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking