बिहार : पूर्णिया के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचकर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहली उड़ान स्टार एयरलाइंस की होगी, जो अहमदाबाद से पूर्णिया पहुंचेगी। यह विमान 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 14:45 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद 15:15 बजे पूर्णिया से उड़ान भरते हुए 17:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। फिलहाल स्टार एयरलाइंस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
एयरपोर्ट से जल्द ही कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस ने भी सर्वे पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि सितंबर के अंत तक सभी कंपनियों की फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी।
एयरपोर्ट परिसर में पोर्टा केबिन का काम अंतिम चरण में है और सड़क निर्माण तेजी से जारी है। शुरुआत में इसे 5 सितंबर को हैंडओवर किया जाना था, लेकिन अब कुछ और दिन लग सकते हैं।
पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि “यह पूर्णिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। 255 साल पुराने इस जिले को अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिली है। एनडीए सरकार ने लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है।”









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें