Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बहरागोड़ा में स्वागत........

बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक 


बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री कलकत्ता से रांची सड़क मार्ग से लौट रहे थे. बहरागोड़ा वन विश्रामगृह में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी का स्वागत करने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता मौजूद थे.इनमें विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी और उनकी पत्नी डॉ. बिनी षड़ंगी शामिल थे.इन सभी ने गुलदस्ता दे कर भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस मौके पर डीसी कर्ण स्वर्ण सत्यार्थी, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला के एसडीएम सुनील चंद, डीएसपी अजीत कुजूर, बीडीओ केशव भारती, अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा, गुरुचरण मंडी, असित मिश्रा, निर्मल दुबे, मनोरंजन होता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें