Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

पासवर्ड भूल गये? घर बैठे ऐसे करें मोबाइल अनलॉक

कई बार लोग अपने मोबाइल का पासवर्ड बदलते तो हैं, लेकिन याद न रहने की वजह से खुद ही अपने फोन से बाहर हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं। बिना किसी दुकान या सर्विस सेंटर जाए, आप घर बैठे ही अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान तरीके—

सुझाए गए समाचार

1️⃣ Forgot Password का तरीका (Android 4.4 या उससे नीचे वाले फोन के लिये)

गलत पासवर्ड/पैटर्न 5–6 बार डालें।

स्क्रीन पर Forgot Pattern/Password का विकल्प आयेगा।

अब अपने Google अकाउंट की जानकारी डालें।

नया पासवर्ड सेट करें और फोन अनलॉक हो जायेगा।

2️⃣ Factory Reset (आखिरी उपाय)

अगर कुछ काम न आए तो फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं।







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें