राँची : राजधानी रांची के जाने-माने बिल्डर और भाजपा नेता रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर दी गई। शुक्रवार की शाम उन्हें एक अनजान नंबर (8900159718) से फोन आया, जिसमें पहले रंगदारी की मांग की गई और फिर धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो इस बार “दाग ही देंगे।”
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली हो। इससे पहले 1 सितंबर को भी उन्हें इसी संगठन के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस वक्त भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। उन्होंने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा…
“मैं PLFI संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।”
पुलिस जांच में जुटी, तकनीकी टीम सक्रिय
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले नंबर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी शाखा की मदद ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लगातार मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता
रमेश सिंह को इससे पहले भी उग्रवादियों द्वारा धमकाया गया है। लगातार मिल रही धमकियों से उनके परिवार और समर्थकों में चिंता का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
भाजपा नेता को बार-बार मिल रही धमकियों से राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि रमेश सिंह को सुरक्षा प्रदान की जाए और उग्रवादी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें