Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

गुरु दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए हेमसागर प्रधान सम्मानित, एलआईसी आदित्यपुर शाखा में हुआ आयोजन

गुरु दिवस पर सम्मानित हुए हेमसागर प्रधान भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर शाखा में सीएलआईए चीफ एडवाजरों के साथ "गुरु दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रवीण भिवानिया के द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चीफ एडवाजर  हेमसागर प्रधान  को अंगवस्त्र व  गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि हेमसागर प्रधान सरायकेला खरसावां जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महालिमोरूप का रहने वाला है। बता दें कि हेमसागर प्रधान को इस सम्मान के अलावे कई अवार्ड, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।  हेमसागर प्रधान ने  अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पॉलिसी धारकों को दी है। उन्होंने अपने पॉलिसी धारकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। मौक पर विक्रय सहायक शाखा प्रबंधक  सत्यवरत साहू , समेत अन्य अधिकारीगण व अभिकर्तागण उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें