मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गयी है। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 7000 से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है। वहीं, 81 से अधिक लोगों पर CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें शराब कारोबारियों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संख्या सबसे अधिक है।
SSP ने तमाम थानेदारों को दिये निर्देश
मुजफ्फरपुर SSP सुशील कुमार ने हाल ही में समीक्षा बैठक की। इसमें तमाम थानेदारों को चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के वास्ते विशेष रणनीति पर अमल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हर थाना अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार करे, जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं, और उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
100 से अधिक बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त
पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। अब तक 100 से अधिक बदमाशों और शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर जल्द कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी अवांछनीय तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
खंगाले जा रहे पुराने रिकॉर्ड
SSP सुशील कुमार ने बताया कि विभिन्न थानों से पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और शराब कारोबारियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। इसके लिए सभी संदिग्धों पर सीसीए के तहत प्रस्ताव जल्द ही वरीय अधिकारियों को भेजे जाएंगे।
चुनाव के लिए सख्त निगरानी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव को लेकर जिलेभर में निगरानी और कड़ी कर दी गई है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें