दुमका रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई। रामपुरहाट से जसीडीह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 63081 जैसे ही दुमका स्टेशन के नजदीक पहुंची, अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इधर, बेपटरी हुए डिब्बों ने ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे रेलवे ट्रैक पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
बेपटरी हुए डिब्बों ने ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं
ट्रेन की स्पीड काफी कम थी, जिसके कारण किसी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई। फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत वरीय रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद राहत और मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर रवाना हो गई।
इस दुर्घटना के कारण दुमका रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी पटरी दुरुस्त और ओएचई लाइन को ठीक करने में जुटे हैं। प्रारंभिक जांच में ट्रैक में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि विस्तृत कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें