आदित्यपुर :दिनांक 09.11.2025 को वादिनी जमशेदपुर से आदित्यपुर बाइक से आ रही थी इसी क्रम में नया पुल पार करने के बाद बाईक पर सवार दो युवकों के द्वारा उसके गले से चेन छीन लिया था। इस आशय के एक लिखित आवेदन के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड सं0-344/25, दिनांक 09/11/2025, घारा 304(2) बी० एन० एस० दर्ज किया गया।
बरामद वस्तु :-
1) सोना का चेन,
2) एक काला रंग का बाईक जिसका रजि नं0-JH05BH-5895
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः-
1) इस्माईल आलम उर्फ चोच, पे० गुलाम सरवर, पता ग्रीनवैली रोड़ नं0-17, क्रास रोड़ नं0-04, हा0नं0-93, थाना आजादनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम
छापामारी दल के सदस्यः-
1. पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना बिनोद तिर्की
2. पु०अ०नि० कौशल कुमार
3. पु०अ०नि० बिनोद टुडू
4. टाईगर आ0/372 नितिश कुमार पाण्डेय
5. टाईगर आ0/513 दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें