सरायकेला–खरसावाँ: “सेवा का अधिकार सप्ताह” के सफल क्रियान्वयन एवं जन-जागरूकता हेतु जिले के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़-नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित — आमजन को पंचायत स्तरीय शिविर में भाग लेने हेतु किया गया प्रेरित
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत, संवाद आधारित प्रस्तुति एवं जन-संदेश कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को उनके अधिकारों, उपलब्ध सेवाओं तथा पंचायत स्तरीय शिविर में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलाकारों की टीम ने सरल भाषा में प्रभावी ढंग से बताया कि पंचायत स्तरीय शिविर में—
जाति, आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
नया राशन कार्ड
दाखिल-खारिज, भूमि मापी एवं भूमि धारण प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन
वर्ष 2011 में सूचीबद्ध अन्य सेवाएँ
तथा शिकायत निवारण सेवाएँ
एक ही स्थान पर त्वरित एवं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यह भी प्रेरित किया गया कि वे अपने निकटतम पंचायत शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें, तथा अपने परिवार और समुदाय के अन्य लोगों को भी इन सेवाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित करें।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें