Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

“जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का नौ सदस्यीय दल राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने अमनौर पहुँचेगा”

 

जमशेदपुर। 29 - 30 नवम्बर  को अमनौर (सारण) बिहार  में आयोजित दो दिवसीय 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य  सम्मेलन' के 28 वें अधिवेशन में भाग लेने हेतु 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन झारखण्ड इकाई' एवं 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के बैनर तले सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅo अजय कुमार ओझा तथा राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य श्रीमती वीणा पाण्डेय 'भारती ' एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के अलावा डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo भरत भूषण, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', डाॅo उदय प्रताप हयात, शकुन्तला शर्मा, पुनम शर्मा स्नेहिल सहित कुल 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अमनौर के लिए  सडक मार्ग से रवाना हुए । 

अमनौर अधिवेशन  में देश - विदेश से सैकडो भोजपुरी सेवी भाषाविद, साहित्यकार ,कलाकार पधार रहे हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे । इस आयोजन  में साहित्य से लेकर कला - संस्कृति तक का भव्य  संगम देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  के रुप में   पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, सांसद  और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी, पूर्व  केन्द्रीय  मंत्री राजीव प्रताप रुढी, सांसद  जनार्दन  सिंह  सीग्रीवाल सहित कई अन्य  जनप्रतिनिधि मंच साझा करेंगे । 

वहीं भोजपुरी फिल्म जगत से और संगीत दुनिया के चर्चित  चेहरे अभिनेत्री अक्षरा सिंह, लोक गायिका कल्पना पटवारी, गायिका मनीषा श्रीवास्तव, गायक आलोक पाण्डेय, मास्टर  विकास, उदय नारायण सिंह अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोशन करेंगे ।

इस मौके पर अधिवेशन  स्मारिका एवं कई भोजपुरी पुस्तकों के साथ जमशेदपुर  भोजपुरी साहित्य  परिषद  द्वारा प्रकाशित  डाॅo वीणा पाण्डेय  भारती एवं कैलाश नाथ  शर्मा गाजीपुरी रचित काव्य  संग्रह 'संउसे चांद अकासे 'तथा 'चल चलीं गंउवां के ओर 'का लोकार्पण भी होगा ।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking