जमशेदपुर का वार्षिक शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल SHORTS 2025 एक बार फिर लौट आया है। यह इसका 18वाँ वर्ष है। वर्ष 2008 में पहली बार आयोजित हुए SHORTS ने जमशेदपुर में शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की परंपरा की शुरुआत की थी।
अपनी सभी पिछली कड़ियों में, फ़ेस्टिवल ने पेशेवर, उभरते हुए और छात्र फ़िल्म निर्माताओं की लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन किया है। इन फ़िल्मों की सामग्री और प्रस्तुति अत्यंत रचनात्मक और प्रयोगात्मक रही हैं, जो शॉर्ट फ़िल्मों की वास्तविक शैली को दर्शाती हैं। कई फ़िल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित रही हैं, जिन्हें स्टील सिटी के फ़ेस्टिवल दर्शकों ने खूब सराहा है।
SHORTS का उद्देश्य हमेशा से झारखंड के उभरते फ़िल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना और उनके प्रतिभा को सामने लाना रहा है — और यह उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। पिछले 17 वर्षों में जमशेदपुर और राज्य के अन्य हिस्सों से आए कई युवा फ़िल्म निर्माताओं ने SHORTS में अपनी फ़िल्में प्रदर्शित कीं और उनमें से कई आज देश भर में पेशेवर फ़िल्म निर्माता के रूप में कार्यरत हैं।
स्थानीय फ़िल्म निर्माताओं के साथ ही देश और विदेश के फ़िल्मकार भी हर वर्ष इसमें हिस्सा लेते रहे हैं। यही वजह है कि SHORTS आज जमशेदपुर का सबसे प्रतीक्षित और सबसे लंबे समय तक लगातार आयोजित होने वाला शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल बन गया है।
SHORTS 2025 में कुल 21 शॉर्ट फ़िल्में दो दिनों में प्रदर्शित की जाएंगी। ये फ़िल्में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जमशेदपुर तथा फ्रांस से सहभागिता के साथ शामिल हो रही हैं। फ़िल्में अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली तथा साइलेंट फ़ॉर्मेट में हैं। 3 मिनट से 29 मिनट की अवधि वाली ये फ़िल्में मनोरंजन के साथ–साथ गंभीर चिंतन प्रस्तुत करती हैं।
सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर), टाटा स्टील और टेक 5 कम्युनिकेशन्स (कोलकाता) — को विश्वास है कि इस 18वीं कड़ी को भी जमशेदपुर के फ़िल्म प्रेमियों का अपार स्नेह और उत्साह मिलेगा, जैसा कि अब तक सभी संस्करणों को मिलता आया है।
SHORTS 2025
📅 दिनांक: 29 व 30 नवंबर 2025
📍 स्थान: सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस (CFE), जमशेदपुर
⏰ समय: शाम 5 बजे से (दोनों दिन)











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें