Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 नवंबर 2025

सरायकेला प्रखंड में आयोजित हुआ प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता, सीनी मध्य विद्यालय रहा प्रथम

राज्य एवं जिला कार्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 08:11:2025 को सरायकॆला प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के 8 संकुल के विजेता एवं उप विजेता रसोईया भाग लिए थे जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता में कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप में उपस्थित थे चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर माधुरी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से हबीबा बेन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला एवं मध्यान भोजन योजना प्रखंड कोषाॅग के श्री राजाराम महतो एवं श्री गौतम कुमार प्रखंड साधन सेवी एवं कार्यालय के सभी कर्मी मुख्य रूप में उपस्थित थे



जिसमें आठ संकुल के सभी संकुल स्तरीय विजेता एवं उपविजेता रसोईया उपस्थित थे जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किए संकुल मध्य विद्यालय सीनी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संकुल बालक मध्य विद्यालय सरायकेला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा को निर्णायक मंडली द्वारा चयन किया गया 








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking