भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जेआरडीसीएल कंपनी पर सड़क सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है l भाजपा नेता सुमित चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सराईकला उपायुक्त के द्वारा जीआरडीसीएल कंपनी को सड़क के गड्ढो को भरने, मुख्य सड़कों के लाइटों को ठीक करने का आदेश दिया था l साथ ही साथ स्वयं सुमित चौधरी भी लगातार जीआरडीसीएल कंपनी के द्वारा ही मेंटेन करने वाले मुख्य सड़कों के किनारे की नालियों के सफाई का भी बार-बार आग्रह कंपनी और प्रशासन से करते आ रहे हैं l
पिछले दिनों जीआरडीसीएल कंपनी के द्वारा खानापूर्ति करते हुए बिरसा चौक की हाई मास्ट लाइट को ठीक किया गया, किंतु कोर्ट मोड़ के लाइट को वैसे ही अधूरा छोड़ गया है l सड़कों में मुख्य मार्ग में स्पीड ब्रेकर के नाम से अपने उपकरण लगाए थे, अधिकतर जगह राज बैंड पेट्रोल पंप के सामने और डीसी ऑफिस के पास यह उपकरण टूट गए हैं, उखड़ गए हैं l उपकरण पर लगे नट बोल्ट से वाहन क्षतिग्रस्त और पंचर हो रहे हैं l जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ते जा रही है l इसकी शिकायत करते हुए भाजपा नेता जिला परिवहन पदाधिकारी से मुलाकात किया l जिला परिवहन पदाधिकारी ने तत्काल जेआरडीसीएल कंपनी के पदाधिकारी को तत्काल में स्पीड ब्रेकर को दुरुस्त करने और सड़क पर निकले हुए नट बोल्ट को ठीक करने का आदेश दिया है l सुमित चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए तत्परता से राहगीरों के बीच कार्य किया जा रहा है l किंतु जेआरडीसीएल कंपनी के मनमानी रवैया से राहगीरों और मुसाफिरों के बीच जान माल के खतरे की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है l इन दिनों सरायकेला शहर में लगातार बड़े भारी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है l आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े फैक्ट्रियां खुल रही है l इससे आने वाले कुछ ही दिनों के बाद स्थिति और भी जानलेवा और भयानक हो जाएगी l इसके लिए सरायकेला शहर से बाहर होते हुए एक बाईपास सड़क निर्माण की भी मांग भाजपा नेता सुमित चौधरी के द्वारा किया गया l












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें