Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 नवंबर 2025

खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षको की हुई मासिक गुरुगोष्ठी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का ऑनलाईन प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें-बीईईओ

खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, मध्य विद्यालय गागुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडांगदा खरसावां आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का नंवबर माह का मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई।बैठक में बीइईओ श्री जोशी ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।





स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूलों के बारे में अपनी परम्परागत राय को बदलना होगा। इस दौरान कुल छात्र संख्या के विरूद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ऑनलाईन कर प्रमाण पत्र समर्पित करने, विकसित भारत बिल्डेथन-2025 के तहत रजिस्ट्रेशन की स्थिति अवगत कराने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में छात्रों उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने,एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्टुबर 2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन एवं चर्चा करने, एम.डी.एम. के तहत तिथि भोजन, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-2026 निःशुल्क पोषाक हेतु वर्ग 3 से 8 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, टी.एन.ए. प्रशिक्षण हेतु चर्चा, जनजातिय गौरव दिवस में लिंक में भरने की स्थिति, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने, वीरगाथा 5.0 में रजिस्ट्रेशन के संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking