Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

सरायकेला: सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, सरायकेला में रजत जयंती समारोह संपन्न

सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल सरायकेला में रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फादर केवी जोसेफ , रेवरेंस फादर तेलोस्फर बिलुंग, पूर्व प्राचार्य फादर ऐथोनो और फादर अनिल जॉर्ज को मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया। 






मुख्य अतिथि फादर केवी जोसेफ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल किसी समाज और देश की रोढ है उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से यह विद्यालय शिक्षा का दीप जलाता आया है और इसके पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन कर देश सेवा में योगदान दे रहे हैं, उन्होंने शिक्षकों से भी चहुंमुखी विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया, रेवरेंस फादर तेलोस्फर बिलुंग ने कहा कि सरायकेला जैसे छोटे शहर में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने वाला यह स्कूल शिक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समारोह में छात्रों ने रेडियंस 2025 विषय पर प्रस्तुति दी गीतों पर नृत्य किया और समापन सरायकेला शैल छ ऊ नृत्य के साथ हुआ, कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों को सम्मानित किया गया, मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, समाजसेवी और अधिवक्ता जलेश कवि,फादर रमेश सहित अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking