जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेटैया दूधबिला गांव के जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों को बरगला कर विरोध करवाने का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कड़ा विरोध जताया है। विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने पहले जो विधायक रहें उन्हें 25 साल प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। परंतु ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज किया। मैं जनता के आशीर्वाद से 6 साल के कार्यकाल में मैंनें कई महत्वपूर्ण सड़कों अन्य योजनाओं को स्वीकृति दिलाई है। विकास कार्य निरंतर जारी है।
जेटैया,दूधबिला की जर्जर सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के अंतिम पड़ाव पर है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा इसके अलावा 10 नवंबर के बाद कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास प्रारंभ होगा। मैं जानता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहता हूं विरोधी चाहे जितना भी मेरे खिलाफ ग्रामीणों को भड़का दे,जीत हमेशा सच्चाई की होती है। ग्रामीण सब कुछ देख रही है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें