सरायकेला ।बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गान वंदे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष पर सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न विद्यालयों में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत गाया जा रहा है।
सरायकेला जिला मुख्यालय के एन आर प्लस टू सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लिए। इसी प्रकार मॉडल स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिले के अन्य विद्यालय में भी इस प्रकार राष्ट्रीय गान का कार्यक्रम किया जा रहा है। जानकारी हो कि भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गान के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उपलक्ष में इस तरह के कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें