Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 9 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस ने खड़गपुर के एक युवक से 20 किलोग्राम गाजा जप्त ।ग्रामीण एसपी ने किया खुलासा.....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर की ओर से बस में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड आने वाला है। इस संबंध में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा बहरागोड़ा के नेतृत्व में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में बहरागोड़ा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति को बोरा लिये हुये देखा जिनके पास पहुँचने पर वह घबरा गया और वहाँ से भागने का प्रयास किया जिन्हे उपस्थित बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम दिपेन्दर सोमानी, उम्र 52 वर्ष, रेलवे मार्केट गोल बाजार खड़गपुर, जिला पंचिम मेदिनीपुर, प० बंगाल बताया।एन डी पी एस एक्टके तहत एस०ओ०पी० का पालन करते हुए अंचलाधिकारी बहरागोड़ा की उपस्थिति में पकड़ा गया जहा किलोग्राम बीस किलो पचास ग्राम गांजा जैसा पदार्थ पाया गया, जिसका विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये दिपेन्दर सोमानी से गांजा के बारे में पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह गांजा को खड़गपुर के दिवाकर दुबे से लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड में घाटशिला के सुनील नामक व्यक्ति को सभी गांजा देने के लिये आया था । इस संबंध में बहरागोड़ा थाना काण्ड सं0 77/2025 धारा 20 एन डीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पूर्वीसिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ ग्रग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया छापामारी में शामिल थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार,शुभकांत झा सोमराज उराँव आदि मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking