कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे आई पैक के कार्यालय और आई पैक के डायरेक्टर प्रतिक जैन के घर सहित कई ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी अभियान मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी खुद प्रतिक जैन के घर पहुँच गई और ईडी के सामने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाईल जबरन उठाकर निकल गई,
इस मामले को लेकर ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, बताया जा रहा है की कोयला तस्करी सहित कई अन्य दुरनीतियों के तथ्य इन दस्तावेजों और फाईलों मे मौजूद थे, साथ मे फर्जी नौकरी मामले मे हुई आर्थिक लेनदेन से जुड़े भी कई दस्तावेज मौजूद थे.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें