कुचाई (सरायकेला-खरसावां) : आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को आदिवासी संगठनों के आह्वान पर कुचाई बाजार तीन घंटे तक बंद रहा। बंदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई, जिससे बाजार और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
आदिवासी संगठनों के प्रमुख मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि यह हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आदिवासी परंपरा, स्वशासन व्यवस्था और अस्मिता पर सीधा हमला है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, मामले की उच्च स्तरीय या एसआईटी जांच, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की मांग की।
बंदी के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, असु हेंब्रम, मंगल सिंह जामुदा, रामचंद्र सोय, पागु मुंडा, सत्येंद्र सिंह मुंडा, चंद्र मोहन मुंडा, केपो सेट सोय, विशाल सोय, सत्येंद्र कुम्हार, अभिषेक सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बंदी पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें