Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-NH 49 मुख्य राज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-NH 49 मुख्य राज मार्ग पर बेला पर सोमबार को हुए एक भीषण सड़क हादसा में Jh 05AD 1655 कार ने असंतुलित हो कार पर पेड़ टक्कर मारी फिर खाइ मे गिरी । इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस पर  सदर अस्पताल, बहरागोड़ा भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। NH 49 मुख्य मार्ग स्थित बेला के नजदीक पर सोमबार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। जमशेदपुर से आरही कार Jh 05AD 1655 और संतुलित होकर जोरदार टक्कर मार दी, और जाकर खाई में गिरी जिससे कार का परखच्चे उड़ गेए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बिकास मिश्रा बर्मा माइंस निवासी,जगन्नाथ-भगत घाटशिला निवासी और एक महिला की नाम सामने आई है नाज। मिली जानकारी जमशेदपुर से आ रही कर Jh 05AD 1655 छात्रों ने लो परीक्षा देने जा रहे थे बारिपदा अचानक कार के सामने से एक कुत्ता आ ने से। कार चालक असंतुलित हो कोर रोड के किनारे एक पेड़ पर जाकर मारी टक्कर फिर जाकर नीचे खाई में गिरा कार। जबकि सदर अस्पताल, बहरागोड़ा मे इलाज चल रहा था।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking