जमशेदपुर: मानगो स्थित स्काई वर्ल्ड कंसल्टेंसी द्वारा शहर के युवाओं के विदेश जाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी पाने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से आज विशेष इंटरव्यू सत्र आयोजित किया गया।
कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ पैनल ने विभिन्न तकनीकी और नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ, उनके पासपोर्ट जमा कर विदेश भेजने की औपचारिक प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई है।
कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जमशेदपुर के प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर करियर अवसर दिलाने के लिए यह पहल जारी रहेगी। कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया।
इस इंटरव्यू ड्राइव ने कई युवाओं के अंतरराष्ट्रीय करियर की राह को आज और भी आसान बना दिया।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें