गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के आसनबनी और पहाड़पुर
के बीच जंगल में पुलिस ने एक शव बरामद किया। शव की शिनाख्त डाकुआसाई निवासी मिथुन मुंडा (58) के रूप में हुई। थाना के एसआई राजेश हांसदा और एएसआई गोयेंदा उरांव ने महुआ पेड़ से लटकती शव को बरामद कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला की मृतक मिथुन मुंडा शुक्रवार से एक झोला और छाता लेकर निकला था। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी हमेशा घर से इसी तरह चल जाता था। पुलिस ने वर्तमान में आत्महत्या का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें