बहरागोड़ा:-शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह पूरा होने पर स्तनपान के साथ पौष्टिक अतिरिक्त ऊपरी आहार का दिया जाना जरूरी होता है. इसी उद्देश्य से बुधवार को छोटा पारुलिया आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानसी प्लस के टीम द्वारा अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. हेल्थ टीम द्वारा वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को टीककरण किया गया. बताया गया कि छह महीने बाद से ही शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ ऊपरी पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए. इस उम्र में शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है. इसलिए इस दौरान शिशुओं को ज्यादा आहार की जरूरत होती है.हर माह अन्नप्राशन दिवस सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाता है. बताया कि इस दौरान मौजूद बच्चों की मां को बच्चे के स्वस्थ्य शरीर निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारिययां दी गई. जिसमें बताया कि बच्चों को अन्नप्राशन के साथ कम से कम दो वर्षों तक स्तनपान भी कराएं और छह माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराएं तभी बच्चे के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो पाएगा. इसके अलावा 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी. मौके पर सेविका सर्मिस्था बीर, माला राणी मैति, राकेश दास आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें