पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान (फ्लाइट संख्या 6E-2482) ने लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचिंग प्वाइंट को छू नहीं सका।
रनवे की लंबाई कम होने के कारण विमान निर्धारित बिंदु से आगे निकल गया, जिससे पायलट को लगा कि विमान को सुरक्षित रोकना संभव नहीं होगा।
पायलट ने त्वरित और साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के बेहद करीब से दोबारा उड़ान भरवाई। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोबारा लैंडिंग की गई।
इस दौरान 173 यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें