* नेचर संस्था द्वारा बागबेड़ा जिला परिषद क्षेत्र मे राजनीतिविज्ञान की 75 छात्राओं को पंचायती राज व्यवस्था विषयक इंटर्नशिप कराया जा रहा है। ये सभी छात्राएं प्राध्यापक सह जिला पार्षद डॉ कविता परमार के मार्गदर्शन में अपना इंटर्नशिप कर रही हैं। पंचायत की संरचना, कार्यपद्धति के साथ साथ त्रिस्तरीय व्यवस्था को जानने, समझने का अवसर प्रदान किया जाएगा। छात्राओं की कक्षाएँ अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान में कराई जा रही हैं जहाँ विभिन्न विषयों के ट्रेनर द्वारा जानकारी दी जाएगी। बागबेड़ा जिला परिषद क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, के साथ अलग अलग पंचायतों के कार्य पद्धति और व्यवस्था को देखने और समझने का अवसर दिया जाएगा।
पर्यावरण से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
डॉ कविता परमार ने बताया कि छात्राएं पंचायती व्यवस्था को जानने और समझने के लिए बहुत इच्छुक हैं। आशा है कि उनका यह इंटर्नशिप भविष्य में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के साथ साथ कैरियर में भी सहयोगी साबित होगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें