Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 5 जुलाई 2025

बहरागोड़ा. गुहीयापाल पंचायत ज्योति पहाड़ी पर पारंपरिक पहाड़ पूजा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा। प्रखंड के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत स्थित ज्योति पहाड़ी पर जेएसएमएस क्लब के तत्वावधान में पारंपरिक पहाड़ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना विधिवत रूप से पुजारी लखन किस्कू एवं लखन किस्कू द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और गांववासियों की सुख-समृद्धि, शांति और प्राकृतिक संतुलन हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई। पूजा आयोजन के साथ-साथ एक भव्य मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों के साथ-साथ ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक शामिल हुए। मेले में पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया। इस पावन अवसर पर आयोजन समिति के मोतीलाल किस्कू, रथ किस्कू, ज्योति किस्कू, भूटा हांसदा, जोगेश्वर हेंब्रम, सालखान हेंब्रम, बीरबल किस्कू और भक्ता हांसदा समेत अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें