श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के अवसर पर गुंडीचा मंदिर में जगन्नाथ मेला समिति द्वारा लगाए मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रथयात्रा के अवसर पर, रथ मेला में लोग भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करने और उत्सव का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं।
श्री जगन्नाथ मेला समिति के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि रथमेला में उमड़ी भक्तों की भीड़ के कुछ मुख्य कारण हैं: श्री जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा इस क्षेत्र का एक प्रमुख त्योहार है भक्त श्री जगन्नाथ महाप्रभु के विग्रहों की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।
श्री जगन्नाथ रथ मेला समिति द्वारा मेले में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है धार्मिक वातावरण बनाने के लिए भव्य देवसभा का आकर्षक दरबार सजाया गया है दरबार के बीचो-बीच विशाल गरुड़ पर लक्ष्मी नारायण विराजित है बायें तरफ भक्ति काल के महान भक्त मीराबाई तुलसीदास तुकाराम इत्यादि का चित्रण किया गया है वही दाहिने तरफ हस्तिनापुर दरबार का चित्रण किया गया है जिसमें द्रोपदी का चीर हरण एवं राज दरबार में जुआ खेलते कौरव और पांडव जो आकर्षण का केंद्र है वही मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं मेले में लोग नाना प्रकार के व्यंजन का लुफ्त उठा रहे हैं और मीना बाजार में जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं गुंडिचा मंदिर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह सब मेला में आने वाले लोगों के लिए एक उत्साहपूर्ण माहौल बनाता है।
सामाजिक मिलन:
रथमेला एक ऐसा अवसर है जहां लोग एक साथ आते हैं और सामाजिक रूप से जुड़ते हैं। यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे से मिलने, बातचीत करने और उत्सव का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है।
रथमेला में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ एवं आयोजकों द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को सफल बनाने में गोविंद कुमार साहू छोटेलाल साहू रूपेश कुमार साहू भोला मोहंती संदीप कवि एवं कमेटी के बहुत सारे सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें